• January to March 2024 Article ID: NSS8528 Impact Factor:7.60 Cite Score:123671 Download: 496 DOI: https://doi.org/80 View PDf

    राजगढ जिले का जनसंख्या स्वरूप सम्बन्धी-एक भौगोलिक अध्ययन

      डाॅ. रानी वास्केल
        सहायक प्राध्यापक (भूगोल) शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी (म.प्र.)

शोध सारांश- किसी देश के संसाधनों के बहुमुखी, मितव्ययितापूर्ण उपयोग एवं समुचित राष्ट्रीय विकास में जनसंख्या का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्राकृतिक संसाधनो का उपयोग तथा देश की प्रौद्योगिक एवं व्यापारिक उन्नति वहाँ निवास करने वाली जनसंख्या, जनघनत्व, कुशलता व क्षमता एवं व्यक्तियों के स्वभाव पर निर्भर करती है।

शब्द कुंजी-जनांकीकी, संसाधन, घनत्व, लिंगानुपात, अपवाह तंत्र।