• January to March 2024 Article ID: NSS8655 Impact Factor:7.67 Cite Score:43731 Download: 294 DOI: https://doi.org/ View PDf

    भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में MSME की भूमिका

      स्वप्निल चौहान
        शोधार्थी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)

प्रस्तावना- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को आर्थिक विकास और समान विकास को बढ़ावा देने के लिए एक गतिमान इंजन के रुप में स्वीकृत किया गया है। यह क्षेत्र पिछले पाँच दशकों में भारतीय अर्थव्यवस्था के एक अत्यधिक जीवंत और गतिशील क्षेत्र के रूप में उभरा है, MSME न केवल बड़े उद्योगों  की तुलना में तुलनात्मक रूप से कम पूँजी  लागत पर के रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक होते है अपितु ग्रामीण क्षेत्रो में औद्योगीकरण  को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। एमएसएमई समयक  इकाइयों के रूप में बड़े उद्योगो के पूरक बने है और यह क्षेत्र देश के सामाजिक- आर्थिक विकास में बहुत बड़ा योगदान देता है।