-
April to June 2024 Article ID: NSS8754 Impact Factor:8.05 Cite Score:39678 Download: 280 DOI: https://doi.org/ View PDf
मध्यप्रदेश में युवाओं की राजनीतिक भागीदारी पर एक अध्ययनः प्रवृत्तियाँ, प्रेरणाएँ और प्रभाव
कैलाश मेड़ा
शोधार्थी (राजनीति विज्ञान) राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
प्रस्तावनाः
वैश्विक परिप्रेक्ष्यः
युवाओं
की राजनीति में भागीदारी एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसका प्रभाव न केवल राष्ट्रीय स्तर
पर बल्कि वैश्विक राजनीति पर भी पड़ता है। पूरे विश्व में, युवाओं का एक बड़ा वर्ग सामाजिक
परिवर्तन, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेता
रहा है। युवा नागरिकों की राजनीतिक भागीदारी का इतिहास विभिन्न देशों में अलग-अलग रहा
है, जैसे; अमेरिका और यूरोप में 1960 के दशक के सिविल राइट्स मूवमेंट्स और छात्र आंदोलनों
ने राजनीतिक जागरूकता और सक्रियता को बढ़ावा दिया। ये आंदोलन राजनीति में युवाओं की
आवाज़ को मजबूत बनाने में सहायक रहे। मध्य पूर्व में हाल के वर्षों में, ‘अरब स्प्रिंग
(2011) के दौरान युवाओं की भागीदारी ने तानाशाही सरकारों को चुनौती दी, जो लोकतंत्र
की दिशा में परिवर्तन का प्रतीक बनी। अफ्रीकी देशों में भी युवाओं ने सामाजिक और राजनीतिक
मुद्दों पर अपना प्रभाव डाला है, विशेष रूप से शिक्षा, बेरोजगारी, और शासन के मुद्दों
पर आंदोलन करके।
