• October to December 2024 Article ID: NSS8799 Impact Factor:8.05 Cite Score:20283 Download: 200 DOI: https://doi.org/ View PDf

    भारत में वित्तीय बाजार एवं वित्तीय कौशल

      लखन लाल कलेशरिया
        सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) शासकीय कन्या महाविद्यालय, सिहोर (म.प्र.)

वितीय कौशल - मजबूत वित्तीय ज्ञान और निर्णय लेने का कौशल लोगों को विकल्पों पर विचार करने और उनकी वित्तीय स्थितियों के लिए सूचित विकल्प बनाने में मदद करता है जैसे कि कैसे और कब बचत और खर्च करना है, यह तय करना, बड़ी खरीदारी से पहले लागत की तुलना करना, और सेवानिवृत्ति या अन्य दीर्घकालिक बचत की योजना बनाना।इसी  आधार उसको वित्तीय प्रणाली (financial system) का ज्ञान होना भी बहुत अवश्यक है ।