-
July to September 2024 Article ID: NSS8882 Impact Factor:8.05 Cite Score:34987 Download: 263 DOI: https://doi.org/ View PDf
चूरू जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बालकों में मुटापे की प्रत्याशा का तुलनात्मक अध्ययन
डॉ. पवन कुमार
शारीरिक शिक्षा अध्यापक, पंडित बद्रीप्रसाद महर्षि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अल्फ़सर, जिला - सीकर (राज.)
शोध सारांश - यह शोधपत्र राजस्थान के
चूरू जिले के सुजानगढ़ विकासखंड में निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों किये गए अध्ययन पर
आधारित है। यह शोधपत्र प्राथमिक आंकड़ों पर आधारित है। प्राथमिक आंकड़ों का संकलन क्षेत्रीय
सर्वेक्षण के अंतर्गत व्यक्तिगत साक्षात्कार और अनुसूची भरवाकर प्राप्त किये गए हैं।
इस शोधपत्र का उद्देश्य अध्ययन क्षेत्र में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अवस्थित
निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बालकों की खाद्य आदत और दैनिक गतिविधियों
के आधार पर बालकों में मुटापे की प्रत्याशा का आकलन का आकलन करना है। क्षेत्र सर्वेक्षण
से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि अध्ययन क्षेत्र में ग्रामीण बालकों
की तुलना में नगरीय बालकों में मुटापे की प्रत्याशा अधिक है।
