
-
July to September 2024 Article ID: NSS8930 Impact Factor:8.05 Cite Score:9610 Download: 137 DOI: https://doi.org/ View PDf
मनरेगा का महिला सशक्तिकरण पर प्रभाव : कोटा जिले का अनुभवमूलक अध्ययन
डॉ. अंजना जाटव
अतिथि विद्वान (भूगोल) (वि.स.यो.) राजकीय महाविद्यालय, तालेड़ा, बूंदी (राज.)
शोध सारांश- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) भारत की एक महत्वपूर्ण सामाजिक और आर्थिक योजना हैए जो ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस शोध पत्र में अध्ययन क्षेत्र कोटा जिले से चयनित उत्तरदाताओं के व्यक्तिगत साक्षात्कार से प्राप्त सूचनाओं के विश्लेषण किया गया है जिसमें मनरेगा से प्राप्त आय का उपयोग के प्रकार एवं मनरेगा के माध्यम से महिलाओं की आर्थिकए सामाजिकए और निर्णय लेने की स्थिति पर पड़ने वाले प्रभाव का विश्लेषण किया गया है। शोध के माध्यम से यह समझने का प्रयास किया गया है कि किस प्रकार यह योजना महिला सशक्तिकरण में मददगार सिद्ध हो रही है।
शब्द कुंजी-मनरेगा, ग्रामीण, सशक्तिकरण,
आर्थिक, स्वावलम्बन।














