• January to March 2025 Article ID: NSS8958 Impact Factor:8.05 Cite Score:11462 Download: 150 DOI: https://doi.org/ View PDf

    रावजोधा की प्रमुख उपलब्धियाँ

      डॉ. सुमित मेहता
        सहायक आचार्य, राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर (राज.)

प्रस्तावना- राजस्थान के इतिहासमें ही नहीं अपितु भारतीय इतिहास में भी जोधपुर राज्य का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है। अपनी वीरता, शौर्य, स्वामिभक्ति और बलिदान के लिए विख्यात जोधपुर ने राजस्थान के इतिहास को एक विशिष्ट स्वरूप प्रदान किया है। जोधपुर के राठौड़ नरेशों ने अपने शौर्य और बलिदान से पश्चिमी राजस्थान में अपनी सीमा का निरन्तर विस्तार किया। प्रारम्भिक राठौड़ इतिहास में लगभग सभी शासकों को युद्ध में अपनी जान गवानी पड़ी। राव जोधा द्वारा जोधपुर दुर्ग की स्थापना किये जाने के पश्चात् राठौड़ों को एक सुरक्षित स्थान मिल गया।