-
April to June 2024 Article ID: NSS9053 Impact Factor:8.05 Cite Score:6058 Download: 108 DOI: https://doi.org/ View PDf
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व काल में भारत इजरायल संबंधों का अवलोकन
डॉ. मुकेश कुमार वर्मा
सहायक आचार्य (राजनीति विज्ञान) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर (राज.)संदीप कुमार
शोधार्थी (राजनीति विज्ञान) राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर (राज.)
शोध सारांशः यह शोध पत्र वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत-इजरायल संबंधों के बहुआयामी विकास का विश्लेषण करता है। इसमें राजनीतिक, आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों के साथ-साथ कृषि, जल संसाधन प्रबंधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा, स्वास्थ्य और लोगों के बीच संबंधों का अध्ययन किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत और इजरायल के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत हुई, जिसमें उच्च स्तरीय राजनयिक यात्राएँ, द्विपक्षीय व्यापार में वृद्धि, कृषि सहयोग के तहत उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना, जल प्रबंधन समझौते, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार कार्यक्रम और रक्षा सहयोग को गति मिली। कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग और 2023 में ‘ऑपरेशन अजय’ के माध्यम से इजरायल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी इस संबंध की गहराई को दर्शाते हैं। यह अध्ययन भारत-इजरायल संबंधों की समग्र समीक्षा प्रदान करता है और भविष्य में सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर प्रकाश डालता है।
शब्द
कुंजीः भारत इजरायल संबंध, भारत इजरायल राजनयिक संबंध, भारत इजरायल रक्षा सहयोग,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए सरकार।
