• October to December 2024 Article ID: NSS9106 Impact Factor:8.05 Cite Score:10934 Download: 146 DOI: https://doi.org/ View PDf

    उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के मेघवाल समाज के बच्चों के आभूषण और उनकी मान्यताएं

      डॉ. डोली मोगरा
        सहायक आचार्य (फैशन टेक्नोलॉजी एण्ड डिजाइनिंग) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.)
      मंजुला
        शोधार्थी (गृह विज्ञान) मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.)

शोध सारांश-  प्रस्तुत शोध पत्र में मेघवाल समाज के बच्चों द्वारा पहने जाने वाले गहने एवं उनसे संबंधित विभिन्न रीति-रिवाज और मान्यताओं संबंधी अध्ययन किया गया है| साथ ही शोध पत्र में मेघवाल जाति के इतिहास और इनसे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है| प्रस्तुत शोध पत्र में राजस्थान राज्य के उत्तरी जिला हनुमानगढ़ जिले का उपखंड भादरा को केंद्र में रख कर अध्ययन किया गया है|प्रस्तुत शोध पत्र में आंकड़ों का संग्रहण पर्यवेक्षण विधि और एक अनुसूची के माध्यम से किया गया है|

शब्द कुंजी-मेघवाल, आभूषण, गहने, रीति-रिवाज, परिधान आदि|