• January to March 2025 Article ID: NSS9180 Impact Factor:8.05 Cite Score:11 Download: 3 DOI: https://doi.org/ View PDf

    सागर जिले में महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक विकास में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं का विश्लेषणात्मक अध्ययन

      डॉ. मन्सूर खान
        विभागध्यक्ष (वाणिज्य) पीएमसीओई शा. माधव महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
       
      सुदर्शन केशरवानी
        शोधार्थी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)

शोध सारांश - मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में स्थित सागर जिला है, जहाँ परम्परागत सामाजिक संरचना में महिलाओं की भूमिका सीमित रही है । वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से महिलाओं के शैक्षिक, स्वास्थ्य और सुरक्षा स्तर में सुधार लाने के  प्रयास किए जा रहे है । यह शोध पत्र जिले में संचालित योजनाओं जैसे - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, महिला शक्ति केन्द्र, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं, पोषण अभियान आदि के क्रियान्वयन की समीक्षा करता है और उनके महिलाओं की सामाजिक स्थिति, आर्थिक निर्भरता और पारिवारिक निर्णयों में सहभागिता पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण करता है । योजनाओं के संचालन में आ रही समस्याओं जैसे - प्रशासनिक कमियाँ, बजट में विलम्ब, जागरूकता की कमी, सामाजिक समस्याएँ और निगरानी तंत्र की कमजोरियों को व्यक्त करता है। योजनाओं की प्रभावशीलता बढ़ाने हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गये है । यदि इन योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक संगठित, पारदर्शी और सामुदायिक सहयोग पर आधारित हो तो सागर जिले में महिलाओं का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण और सुदृढ़ हो सकता है ।

शब्द कुंजी - महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक संरचना, आर्थिक विकास, सरकारी योजनाएँ, महिला सुरक्षा, ग्रामीण विकास, सामाजिक परिवर्तन, महिला सशक्तिकरण