-
April to June 2025 Article ID: NSS9181 Impact Factor:8.05 Cite Score:5561 Download: 104 DOI: https://doi.org/ View PDf
सागर जिले की बालिकाओं के शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास के संदर्भ में लाड़ली लक्ष्मी योजना की प्रभावशीलता का अध्ययन
डॉ. मन्सूर खान
विभागध्यक्ष (वाणिज्य) पीएमसीओई शा. माधव महाविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
सुदर्शन केशरवानी
शोधार्थी, विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
शोध सारांश - मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल है । शोध में सागर जिले को अध्ययन क्षेत्र के रूप में चुना गया है, जो सामाजिक रूप से पारम्परिक और ग्रामीण परिवेश वाला क्षेत्र है । शोध के उद्देश्य के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति, शैक्षणिक स्तर, सामाजिक दृष्टिकोण में बदलाव, चुनौतियों की पहचान और सुधारात्मक सुझाव प्रदान करना है । आँकड़ों के विश्लेषण से सिद्ध होता है कि योजना ने बालिकाओं के नामांकन दर में वृद्धि, ड्राॅप-आऊट दर में कमी, उच्च शिक्षा के प्रति रूझान और बाल विवाह में कमी जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक परिणाम दिए है । सामाजिक दृष्टिकोण में भी बदलाव देखा गया है । बालिकाएँ आत्मनिर्भर एवं आत्मविश्वासी बनी हैं ।
शोध की समस्याओं
में जागरूकता की कमी, प्रक्रियागत जटिलताएँ और निगरानी व्यवस्था की कमजोरी है । इनके
समाधान के लिए जागरूकता अभियान, डिजिटल प्रबन्धन, योजनाओं में समन्वय और कौशल विकास
कार्यक्रमों के सुझाव दिए गए है । लाड़ली लक्ष्मी योजना सागर जिले की बालिकाओं के शिक्षण
एवं सामाजिक विकास में प्रभावी रही है तथा इसके सुदृढ़ क्रियान्वयन से समाज में लैंगिक
समानता और महिला सशक्तिकरण को और अधिक बल मिल सकता है ।
