• April to June 2025 Article ID: NSS9232 Impact Factor:8.05 Cite Score:568 Download: 32 DOI: https://doi.org/ View PDf

    ग्रामीण महिलाओं पर विकास योजनाओं का सामाजिक प्रभाव

      डॉ. जितेन्द्र कुशवाहा
        अतिथि विद्वान (समाजशास्त्र) म.गा.चि.ग्रा.वि.वि., चित्रकूट, सतना (म.प्र.)

शोध सारांश- योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं, जिससे आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ी है। जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई है। और स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर की है। योजनाओं से जुड़ी ट्रेनिंग और प्रचार प्रसार से महिलाओं में शिक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ी है महिलाओं की पंचायत और स्वयं सहायता समूह में भागीदारी बढी है, जिससे वे सामाजिक निर्णय में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। महिलाओं के विकास हेतु योजनाओं का निरंतर मूल्यांकन एवं जागरूकता और स्थानीय सहभागिता आवश्यक है।