
-
April to June 2025 Article ID: NSS9234 Impact Factor:8.05 Cite Score:951 Download: 42 DOI: https://doi.org/ View PDf
युवा मतदाता व्यवहार को प्रभावित करने वाले तत्व एवं वर्तमान राजनीति पर उसके परिणाम का अध्ययन
बाथूसिंह डावर
शोधार्थी डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू ) इन्दौर (म.प्र.)डॉ. मनीष चौधरी
शोध निर्देशक, माता जीजाबाई शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, इन्दौर (म.प्र.)
प्रस्तावना- भारत एक लोकतांत्रिक देश
है, भारत के संविधान में कहा गया है कि भारतीय
संसद में निर्वाचन हेतु जनप्रतिनिधित्व कानून सन 1950 - 1951 ई. में पारित हुआ जनप्रतिनिधित्व कानून पारीत करके
मतदाताओं की मतदान सूचियों के निर्माण निर्वाचन क्षेत्रो का निर्धारण संसद तथा राज्य
विधानसभाओं की सदस्य संख्या का निर्धारण निर्वाचन प्रबंध संचालन की प्रशासनिक व्यवस्था
का गठन निर्वाचन एवं उपनिर्वाचन आदि की व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। पिछले 35 वर्षो
की अवधि में आवश्यकतानुसार कानून एवं इनके अंतर्गत निर्मित उपनियमों का संशोधन भी किया गया। इन सभी संशोधन या परिवर्तनो
का लक्ष्य निर्वाचन की विशुद्धता की रक्षा करना और निर्वाचनों में होने वाले भ्रष्टाचार
को कम करना है।














