• July to September 2025 Article ID: NSS9252 Impact Factor:8.05 Cite Score:995 Download: 42 DOI: https://doi.org/ View PDf

    महिलाये एवम अपराध : एक सामाजिक अध्ययन

      डॉ. पूजा तिवारी
        सह प्राध्यापक एवम विभागाध्यक्ष (समाजशास्त्र) शासकीय महाविद्यालय, बिछुआ, जिला छिन्दवाड़ा (म.प्र.)

शोध सारांश-  अपराध  एक ऐसा कार्य जो कानून द्वारा दंडनीय है वर्जित है निशिद्ध हैं, एक ऐसा कार्य जो कानून का उलन्घ्न्न करता है और जिसके लिए व्यक्ति को सज़ा मिल सकती हैं यह अपराध किसी भी प्रकार का हो सकता हैं साधारण या गंभीर कुछ भी ऐसा कृत्य जिसको करने  की इज़ाज़त न समाज देता हैं, न ही क़ानून, अपराध कोई भी कर सकता हैं पुरूष, महिलाये, बच्चे, किन्नर आदि, अपराध एक सार्वभौमिक क्रिया हैं अर्थात अपराध प्रत्येक देश, प्रत्येक परिस्थिति, काल हर समय हो सकता हैं |

शब्द कुंजी-अपराध, समाज महिलाएं, परिस्थितिया, कुप्रथाएं |