
-
July to September 2024 Article ID: NSS9296 Impact Factor:8.05 Cite Score:74 Download: 10 DOI: https://doi.org/ View PDf
उदारीकरण का विश्लेषणात्मक अध्ययन
डॉ. प्रतिमा बनर्जी
प्राध्यापक (वाणिज्य) शासकीय स्वशासी स्नातकोतर महाविद्यालय, सतना (म.प्र.)
प्रस्तावना- उदारीकरण विश्व के विभिन्न देशो के बीच आर्थिक संबंधो,
सहयोग और विनियम को व्यापकता तथा गहराई देने की प्रक्रिया है। व्यवहार मे यह विश्व
व्यापार को निर्बाध विस्तार देने की प्रक्रिया है। दो ‘देशो के आपसी रिश्तो’ के रास्ते
में उन देशो की प्रभुसत्ता, देशी कानून, परंपरांए, भू - सामरिक प्राथमिकताएं और सांस्कृतिक
मान्यताएं अवरोधकों की भांति आती रहती है अतः ऐसे अवरोधो से समझौता करना, उन्हे लांघना
या बदलना, किसी न किसी तरह पार करना आवश्यक है इसलिए आर्थिक सहयोग और रिश्तों की गहराई
तथा व्यापकता के दायरे में कही न कही राजनैतिक सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध भी आते
है।














