-
July to September 2024 Article ID: NSS9303 Impact Factor:8.05 Cite Score:512 Download: 30 DOI: https://doi.org/ View PDf
आदिवासियों की व्यय संरचना एवं ऋणग्रस्तता
डॉ. राकेश कुमार चैहान
सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय महाविद्यालय, कुक्षी (म.प्र.)
शोध सारांश - आदिवासियों की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण पहलू व्यय संरचना भी है। व्यय-संरचना के अंतर्गत विभिन्न मदों जैसे भोजन एवं शिक्षा पर व्यय, सामाजिक कार्यों, ऋणों का भुगतान एवं अन्य कार्यों पर व्यय करने की स्थिति को शामिल किया गया है। आदिवासियों के संबंध में पूर्व में अनेक विद्वानों ने स्पष्ट किया है कि आदिवासी लोग जितनी भी आय प्राप्त करते हैं, उसका सर्वाधिक भाग विभिन्न मदों पर व्यय कर देते हैं अर्थात् वे बचत नहीं करते हैं या फिर बहुत कम लोग बचत कर पाते हैं।
शब्द कुंजी - आदिवासी,
व्यय संरचना, ऋण्ग्रस्तता।
