
-
January to March 2025 Article ID: NSS9323 Impact Factor:8.05 Cite Score:13 Download: 3 DOI: https://doi.org/ View PDf
मध्य प्रदेश में उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन: उज्जैन एवं रतलाम ज़िले का तुलनात्मक अध्ययन
पूजा झाला
शोधार्थी (वाणिज्य) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)डॉ. एल. एन. शर्मा
शोध निर्देशक (वाणिज्य) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
शोध सारांश- यह शोध-पत्र मध्य प्रदेश के उज्जैन एवं रतलाम जिलों में उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन की स्थिति का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करता है। अध्ययन में सरकारी योजनाओं, विशेषकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना की भूमिका का विश्लेषण किया गया है। दोनों जिलों में लाभार्थियों की सामाजिक, लिंग आधारित एवं आर्थिक पृष्ठभूमि के साथ-साथ बैंक द्वारा स्वीकृत एवं वितरित राशि का तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। परिणाम बताते हैं कि उज्जैन जिले ने रतलाम जिले की तुलना में अधिक लाभार्थियों, विशेष रूप से सामान्य वर्ग और महिलाओं को योजनाओं का लाभ पहुँचाया है। साथ ही, बैंकिंग सहयोग एवं सरकारी प्रचार-प्रसार की प्रभावशीलता भी उज्जैन जिले में अपेक्षाकृत अधिक पाई गई।
शब्द कुंजी- उद्यमिता विकास, रोजगार सृजन, नवाचार, आर्थिक
संरचना, सामाजिक वर्गीकरण।














