• July to September 2025 Article ID: NSS9327 Impact Factor:8.05 Cite Score:110 Download: 13 DOI: https://doi.org/ View PDf

    मुगलकालीन भारतीय दरबारियों का ऐतिहासिक अध्ययन (बाबर से बहादुर शाह जफर द्वितीय तक)

      डॉ. आकाश ताहिर
        सहा.प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष (इतिहास) प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम (म.प्र.)

शोध सारांश-  यह शोध पत्र बाबर से लेकर बहादुरशाह जफर तक मुगल दरबारों में कार्यरत भारतीय दरबारियों देशी एवं स्थानीय अफसरों के स्वरूप, उनके सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि, भर्ती-प्रक्रिया, अधिकार- सीमाएं, पद-संरचना, मंसबदारी, जागीर व्यवस्था, दरबार-शैली और समय के साथ उनके बदलते राजनैतिक सम्बन्धों का विश्लेषण प्रस्तुत करता है। इस अध्ययन का उद्देश्य यह स्पष्ट करना है कि किस प्रकार स्थानीय भारतीय सामग्री स्थानीय राजभूमि, सामाजिक किस्में, हिन्दू/स्थानीय नायकों का समावेश, मुगल केंद्रीय सत्ता में सम्मिलित हुई और कैसे यह सम्मिलन मुगल शासन की कार्यप्र्रणाली व दीर्घकालिक स्थायित्व/क्षय दोनों में निर्णायक रहा।