
-
January to March 2025 Article ID: NSS9346 Impact Factor:8.05 Cite Score:5 Download: 1 DOI: https://doi.org/ View PDf
मध्य प्रदेश में कमजोर वर्ग की महिलाओं हेतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनाओं का समीक्षात्मक अध्ययन (सतना जिले के विशेष संदर्भ में)
डॉ. गायत्री मिश्रा
प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) शासकीय टीआरएस महाविद्यालय, रीवा (म.प्र.)शहाना परवीन
शोधार्थी, शासकीय टीआरएस महाविद्यालय, रीवा, एपीएस विश्वविद्यालय, रीवा (म.प्र.)
शोध सारांश- समाज के ऐसी महिला सदस्य जो आर्थिक ,सामाजिक या
राजनीतिक रूप से वंचित है और जिन्हें विशेष सहायता और संरक्षण की आवश्यकता होती है
कमजोर वर्ग की महिलाओं में वे महिलाएं शामिल है।
जो आर्थिक रूप से
गरीब है शिक्षा तक उनकी पहुंच सीमित है या उन्हें सामाजिक भेदभाव का सामना करना
पड़ता है इन महिलाओं को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है जैसे कि शिक्षा,
स्वास्थ्य,रोजगार और सुरक्षा तक पहुंच की कमी घरेलू हिंसा और सामाजिक भेदभाव। मध्य
प्रदेश में महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है बेटियों की पढ़ाई से
लेकर बुजुर्ग महिलाओं को पेंशन तक कई तरह की स्कीम महिलाओं के कल्याण के लिए लागू
की गई है इन्हीं में से एक खास योजना है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना।
इस योजना के अंतर्गत समाज के गरीब पहले से भी लोग अपनी बेटियों की शादी सम्मानजनक तरीके से कर पा रहे हैं लड़की की शादी मैं मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 51000 की राशि थी अब हाल में 55000 तक की मदद की जाती है इनमें नगद राशि घर की जरूर का सामान और सामूहिक विवाह समारोह में होने वाला खर्च भी शामिल है।
शब्द कुंजी- महिलाएं ,योजनाएं,मध्यप्रदेश ,कमजोर वर्ग, बेटियां,विवाह कन्या, मुख्यमंत्री ।














