-
April to June 2025 Article ID: NSS9424 Impact Factor:8.05 Cite Score:72 Download: 10 DOI: https://doi.org/ View PDf
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल एवं निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स आवास एजेंसियों का तुलनात्मक अध्ययनः रायपुर जिले के विशेष संदर्भ में
पूजा मोटवानी
शोधार्थी (वाणिज्य) अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, रायपुर (छ.ग.)डॉ. शोभा अग्रवाल
शोध निर्देशक (वाणिज्य) अग्रसेन महाविद्यालय, पुरानी बस्ती, रायपुर (छ.ग.)
शोध सारांश- यह शोध-पत्र छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल एवं निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स के बीच तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करता है। अध्ययन का उद्देश्य कीमत, गुणवत्ता, समय-सीमाएँ, पारदर्शिता, लक्षित आबादी तथा सामाजिक-आर्थिक प्रभाव जैसे मानदंडों पर दोनों प्रदाताओं की तुलना करना है। प्राथमिक आँकड़ो के संकलन हेतु रायपुर जिले के 120 हितग्राहियों से जानकारी एकत्रित की गई है। द्वितीयक समंक हेतु शोध में नीतिगत दस्तावेजों, पुस्तके, शोध पत्र, आधिकारिक प्रकाशनों तथा क्षेत्रीय निजी डेवलपर परियोजनाओं से सन्दर्भ लिए गए हैं। अध्ययन यह संकेत देता है कि मण्डल सामाजिक उद्देश्यों के साथ किफायती आवास उपलब्ध कराने में केन्द्रित है जबकि निजी डेवलपर्स बाजार-आधारित डिजाइन, गुणवत्ता और ब्रांड वैरिएंट उपलब्ध कराते हैं किंतु वास्तव में दोनों के मॉडल में सुधार की गुंजाइश मौजूद है।
शब्द कुंजी-छत्तीसगढ़
गृह निर्माण मण्डल, निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स, सस्ते आवास।
