-
October to December 2025 Article ID: NSS9514 Impact Factor:8.05 Cite Score:8 Download: 2 DOI: https://doi.org/ View PDf
अनुसूचित जनजाति महिलाओं के बहुआयामी विकास में शासकीय योजनाओं की भूमिका: धार जिले का एक समाजशास्त्रीय अध्ययन
बसंती अलावा
सहायक प्राध्यापक (राजनीती विज्ञान) शासकीय महाविद्यालय राणापुर, झाबुआ (म.प्र.)
शोध सारांश- प्रस्तुत शोध “अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के विकास में शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भूमिका: धार जिले के विशेष संदर्भ में” विषय पर आधारित है। अनुसूचित जनजाति की महिलाएँ सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक दृष्टि से बहुआयामी वंचनाओं का सामना करती रही हैं। इस अध्ययन का उद्देश्य उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आकलन करना तथा शासकीय योजनाओं के प्रभाव का विश्लेषण करना है। अध्ययन हेतु धार जिले के दो जनजाति बाहुल्य विकासखंडों के 10 ग्रामों से 100 महिला हितग्राहियों का चयन किया गया। प्राथमिक तथ्यों का संकलन साक्षात्कार के माध्यम से किया गया। अध्ययन से ज्ञात हुआ कि लाड़ली बहना योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मातृ वंदना योजना, स्वयं सहायता समूह एवं खाद्य सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं का महिलाओं के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। इनसे आर्थिक सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा प्रोत्साहन तथा सामाजिक सहभागिता में वृद्धि हुई है। यद्यपि मजदूरी दर, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं गैस रिफिल जैसी कुछ समस्याएँ विद्यमान हैं, फिर भी समग्र रूप से योजनाएँ महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक सिद्ध हुई हैं। उचित क्रियान्वयन एवं जागरूकता से उनका विकास और अधिक सुदृढ़ किया जा सकता है।
शब्द कुंजी-अनुसूचित जनजाति, महिला सशक्तिकरण,
शासकीय योजनाएँ, धार जिला।
