-
January to March 2025 Article ID: NSS8972 Impact Factor:8.05 Cite Score:16675 Download: 181 DOI: https://doi.org/ View PDf
व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्रएवम रोज़गार (नई शिक्षा नीति के सन्दर्भ में )
डॉ. पूजा तिवारी
सह प्राध्यापक एवम विभागाध्यक्ष (समाजशास्त्र) शासकीय महाविद्यालय बिछुआ जिला – छिन्द्वाडा (म.प्र.)
शोध सारांश - शिक्षा के साथ साथ व्यावसायिक
शिक्षा का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है | यदि देश का आर्थिक विकास करना है और जनता के
जीवन स्तर को उपर उठाना है तो शिक्षा के साथ व्यवसायिक शिक्षा भी ज़रूरी है ,सभी देशवासियों
के सतत विकास के लिए कौशल प्रशिक्षण की नितांत आवश्यकता है |मनुष्य एक सामाजिक प्राणी
है क्योकि वह अपना जीवन सामाजिक मापदंडो के अनुसार ही जीता है ,शिक्षा सामाजिक नियंत्रण
का एक सशक्त अभिकरण है ,जिसके कारण मनुष्य पशु से अलग है दोनों में मुख्य फर्क यही
है की मनुष्य के पास शिक्षा है वह संस्कृति से ओतप्रोत है आज आवश्यकता इस बात की है
की सभी विधार्थियों को सामान्य शिक्षा के साथ साथ व्यवसायिक शिक्षा भी दी जाये |इस
शोध आलेख के माध्यम से व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्रों को विस्तारपूर्वक समझाने का
प्रयास किया गया है |
