
-
April to June 2025 Article ID: NSS9243 Impact Factor:8.05 Cite Score:282 Download: 22 DOI: https://doi.org/ View PDf
मध्यप्रदेश के बुर्हानपुर जिले में एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) का मूल्यांकन : पोषण एवं सेवा कवरेज का अध्ययन
सुमन कुमार पिल्लई
शोधार्थी, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.)डॉ. दीपक गर्ग
प्रोफ़ेसर (मानविकी एवं उदार कला) रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल (म.प्र.)
शोध सारांश- यह शोध पत्र बुर्हानपुर (मध्यप्रदेश) जिले में Integrated Child Development Services (ICDS) के प्रभाव और पोषण संबंधित परिणामों का द्वितीयक-डेटा विश्लेषण प्रस्तुत करता है। अध्ययन में District Nutrition Profile (Burhanpur), NFHS-5 के जिला-तथ्यपत्र, तथा राज्य/राष्ट्रीय स्तर के मूल्यांकन/लेखों का उपयोग किया गया। परिणामों से पता चलता है कि बुर्हानपुर में पाँच वर्ष से कम उम्र के बच्चों में स्टंटिंग (~38.7%), वेस्टिंग (~27.9%), अंडरवेट (~47.2%) और एनीमिया (~70.0%) का बोझ उल्लेखनीय है - जो कि सार्वजनिक स्वास्थ्य हेतु चिंता का विषय है। अध्ययन में ICDS की सेवाओं (पोषण पूरक, हेल्थ चेकअप, प्री-स्कूल) की कवरेज में कुछ सुधार देखे गए हैं परंतु आहार विविधता, महिला शिक्षा, स्वच्छता तथा सेवा-गुणवत्ता में कमी रुकावटें बनी हुई हैं। अंततः सुधार के लिए लक्षित सिफारिशें दी गई हैं।
शब्द कुंजी-ICDS, बुर्हानपुर, स्टंटिंग, वेस्टिंग, पोषण, NFHS, Anganwadi, NITI Aayog.














