• April to June 2025 Article ID: NSS9277 Impact Factor:8.05 Cite Score:54 Download: 8 DOI: https://doi.org/ View PDf

    सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययनः उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों के सामाजिक एवं नैतिक मूल्य

      श्रीमती योगिता गौर
        शोधार्थी (शिक्षाशास्त्र)विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)
      डॉ. राखी शर्मा
        सह-प्राध्यापक (शिक्षाशास्त्र) विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन (म.प्र.)

शोध सारांश - सोशल मीडिया आज के युग की एक अपरिहार्य सामाजिक एवं शैक्षिक आवश्यकता बन चुका है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर, व्हाट्सऐप जैसे सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म न केवल संवाद एवं मनोरंजन के साधन हैं, बल्कि यह किशोरों के ’सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों’ को भी प्रभावित कर रहे हैं। प्रस्तुत शोध का उद्देश्य हरदा (मध्यप्रदेश) जिले के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत उच्च माध्यमिक विद्यार्थियों के बीच सोशल मीडिया के प्रभाव का अध्ययन करना है।        

    शोध में ’200 विद्यार्थियों’ (सरकारी एवं निजी विद्यालय, छात्र एवं छात्राएँ) को नमूने के रूप में चुना गया। ’सर्वेक्षण विधि’ अपनाई गई तथा आँकड़ों के विश्लेषण हेतु ’’प्रतिशत, t test, ANOVA एवं Chi square परीक्षणों का उपयोग किया गया। निष्कर्षतः यह पाया गया कि छात्रों की अपेक्षा छात्राओं पर सोशल मीडिया के सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का प्रभाव अधिक है। साथ ही कला संकाय के विद्यार्थियों में नैतिक सजगता व सामाजिक उत्तरदायित्व का स्तर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की तुलना में अधिक पाया गया।

शब्द कुंजी-सोशल मीडिया, उच्च माध्यमिक विद्यार्थी, सामाजिक मूल्य, नैतिक मूल्य, शिक्षा।