• July to September 2025 Article ID: NSS9358 Impact Factor:8.05 Cite Score:1015 Download: 43 DOI: https://doi.org/ View PDf

    सरोगेसी : महिला शोषण का कुचक्र

      नरेन्द्र सिंह पंवार
        शोधार्थी, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर (राज.)

प्रस्तावना-  लिंग आधारित भेदभावपूर्ण सामाहिक तंत्र में पुनरुत्पादन 'सम्बन्धी तकनीकी का दुरुपयोग न केवल बच्ची को कोख में ही मार डालने के लिए किया जा रहा है अपितु उसी कोख को किराये पर देकर मोटी कमाई करने का जरिया भी बना दिया गया है, जिसे सरोगेसी के नाम से जाना जाता है, सरोगेसी अर्थात् किराए की कोख, प्रजनन संबंधी इस प्रक्रिया में बच्चा चाहने वाले असमर्थ दम्पति अथवा एकल स्त्री व पुरुष आई.वी.एफ. (In Vitro fertilization) द्वारा अपने बच्चे का जन्म एक समझौते के तहत किसी अन्य महिला से करवाया जाता है, जिसके बदले में उसे पैसा दिया जाता है, यानी जैविकीय पेरेंट्स और अजैविकीय मां के बीच समझौते के तहत बच्चे का जन्म ।